फ्री एंटीवायरस डाउनलोड कैसे करे और कंप्यूटर डाटा को सुरक्षित कैसे रखे?

कंप्यूटर हो या मोबाइल, अगर आप इन दोनों gadgets को संपूर्ण सुरक्षित रखना चाहते है, तो आपके लैपटॉप में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर होना चाहिए। आप personal computer या फिर स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो इसमें मौजूद फाइल, वीडियो, फोटो, सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन जैसी जरुरी सामग्री को antivirus की मदद से safe रख सकते है। इससे आपके डिवाइस में पहले से save किया हुआ data corrupt नहीं होगा। इसके साथ साथ एंटीवायरस के इस्तेमाल से आप हैकर्स से भी सुरक्षित रह सकते है।

फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड
फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड 2024

हम जब भी कोई नया कंप्यूटर या मोबाइल लेते है तब एक बात का डर रहता है की इसे वायरस से बचाने के लिए क्या करना चाहिए, इसलिए हम आपको ऑनलाइन फ्री एंटीवायरस डाउनलोड के बारे मे बताने जा रहे है। जिससे कंप्यूटर की सामग्री सुरक्षित हो जाएगी और मौजूदा फोल्डर और important file safely storage रहेगी।


Antivirus Software क्या है? (What is Antivirus in Hindi)

antivirus software का मतलब होता है, पर्सनल कंप्यूटर डिवाइस, मौजूदा आईटी सिस्टम और नेटवर्क पर malware संक्रमण का पता लगा कर उसको हटाना। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का मुख्य काम इन तीन चीजो को सुरक्षित करना है।

जब भी कोई फाइल कंप्यूटर पर लाई जाती है, चाहे वो pen drive, smartphone, या ऑनलाइन डाउनलोड करके ली हो। उस सभी फाइल मे वायरस होने की संभावना मौजूद होती है। ऐसे में फाइल को इनस्टॉल करने से या दूसरे डिवाइस से अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर करने पर मौजूदा virus file के साथ कंप्यूटर पर आ जाता है। ऐसे virus से बचने के लिए हमें जरुरत पड़ती है ऐसे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की जो मौजूदा virus scan कर के virus remove कर सके।

एंटीवायरस का मूल काम है वायरस का पता लगाना और उसको पूरी तरह से हटाना। इससे कई तरह के खतरों से रक्षा कर सकते है। कुछ ऐसे malicious software है जिससे हमेशा खतरा रहता है। browser hijackers, keyloggers, Trojan horses, worms, spyware, adware, rootkits, botnets और ransomware ऐसे ही सॉफ्टवेयर है जिनसे हमारे pc की फाइलो का ख़राब होने का खतरा रहता है।

> Google Pay Ka Helpline Number


कंप्यूटर और मोबाइल में एंटीवायरस कैसे डाले?

computer और android device में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके के बाद कंप्यूटर की फाइल को virus मुक्त कर सकते है। अगर आप यह बात नहीं जानते है तो जान लीजिये। यहां पर आपको कंप्यूटर एंटीवायरस के नाम की लिस्ट बता रहे है। यह बिलकुल मुफ्त है, और यह एंटीवायरस फ्री डाउनलोड करके कंप्यूटर से वायरस हटाने के लिए उपयोग में ले सकते है।

आज इंटरनेट पर कई शारी कंपनी के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मौजूद है। antivirus software को download करने के लिए website और एंटीवायरस एप्स की मदद से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते है।

आपको पता बेस्ट फ्री एंटीवायरस कोनसा है? अगर जानना चाहते है तो निचे top 10 antivirus name list दी गयी है।


ये भी पढ़िए ⇓

> Quora से पैसे कैसे कमाए?

> यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

> गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें?


फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर लिस्ट 2024:

  • 1. Avast Free Antivirus
  • 2. Bitdefender Antivirus Free Edition
  • 3. Kaspersky Free
  • 4. AVG AntiVirus FREE
  • 5. Sophos Home Free
  • 6. Check Point ZoneAlarm Free Antivirus
  • 7. Avira Antivirus
  • 8. Adaware Antivirus Free
  • 9. Comodo Antivirus 10
  • 10. Panda Free Antivirus

एंटीवायरस के प्रकार कितने है?

मुख्य तोर से तीन तरह के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। आइये हम उन तीनो सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार पूर्वक जानले।

1. Windows antivirus software

2. macOS antivirus software

3. Android antivirus software

आज कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस में 3 तरह की operating system मौजूद है। window, os, और android ऑपरेटिंग सिस्टम। इन तीनो सिस्टम को सिक्योर बनाने के लिए मार्केट कई सारे फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मौजूद है। जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल को basic protection से कवर कर सकते है। ऐसे कई सॉफ्टवेयर है जो starting free version के इस्तेमाल करके मौजूदा virus scanning के जरिये completely secure कर सकते है।

पर आप advance security चाहते है, तो pro antivirus software purchase कर सकते है। premium antivirus में एक से ज्यादा फीचर्स मिलने की वजह से हमारा सिस्टम पूरी तरह से सिक्योर हो जाता है। paid version में virus protection, email protection, firewall protection, browsing protection, malware protection, जैसे advance features मिलते है। जो फ्री में मिलने वाले सॉफ्टवेयर में नहीं मिलता।

उम्मीद है आपको antivirus के बारेमे सटीक जानकारी मिली होगी। अब आपको कंप्यूटर एंटीवायरस, और मोबाइल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से सिस्टम सिक्योर कैसे करना है वो पता लग चूका होगा।

अपने नए मोबाइल और pc में antivirus डालने के लिए top 10 antivirus name list ऊपर की तरफ दी गयी है। उसमे चुनिंदा एंटीवायरस डाउनलोड करिये और अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाये।

Leave a Comment