Google pay ka helpline number और customer care number, जिसके जरिये कोई भी google pay app users toll free number पर फ़ोन कर सकता है। आप google pay wallet का इस्तेमाल करते है। तो इस नंबर पर call करके google pay help ले सकते है। Google Pay Customer Helpline Number – 1800-419-0157 है, यह पांच भाषाओं: हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 24/7 उपलब्ध है।
हालांकि सभी android users, smart wallet का इस्तेमाल करते है। आपने Paytm, phonepe जैसी मोबाइल एप्प्स का इस्तेमाल किया होगा। उसी तरह google pay भी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर आप किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए, या मोबाइल का रिचार्ज, बिल भुगतान, टीवी रिचार्ज, जैसे कई अलग अलग पेमेंट करने में इस्तेमाल में ले सकते है।
जिस तरह बाकि पेमेंट एप्प अपने ग्राहक की मदद के लिए customer care number देते है। वैसे ही google pay ka customer care number है। इस का उपयोग Google payment wallet से जुड़ी प्रॉब्लम का solution जानने के लिए या इस app के बारे में नयी जानकारी पाने के लिए कर। Google pay से contact बनाने के लिए और भी तरीके है। Google pay app में help chat की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। इसका इस्तेमाल google pay पर होने वाली problem का solution जानने के लिए होता है।
ये भी पढ़िए ⇓
> गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें?
Google Pay Ka Helpline Number In India | Problem And Solution
आज जो कोई भी एप्प का इस्तेमाल करते हो चाहे वो कितनी भी jenun app क्यों ना हो। वो सभी की कुछ न कुछ प्रॉब्लम होती है। और इसके लिए app makers कंपनी Help line support ज़रूर देती है। ताकि ग्राहक को अपनी problem का solution जानने को मिले, और कंपनी को उस bugs के बारे में। ताकि makers उसे ठीक करके system smooth कर सके।
Google india ने भी अपने google pay app के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा दी है। इस पर फ़ोन करके जो चाहे वो माहिती जान सकते है।
- Google pay पर आने वाली ज़्यादातर प्रॉब्लम क्या है, वो भी देखे।
- App को डाउनलोड करने और istall करने में समस्या आती है।
- Google pay account बनाने में दिक़्क़त हो रही हो।
- एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे होता है उसके जुड़ी समस्याए है।
- Google pay से किसी को पैसे नहीं भेज पा रहे।
- अपने google pay account में बैंक detail add नहीं हो रहा है।
- App को upi throw कनेक्ट करने में प्रॉब्लम face हो रही हो।
- Google pay से upi transaction नहीं हो रहा हो।
- किसी बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के बाद सामने वाले को ना मिले हो।
- मोबाइल रिचार्ज, और अन्य बिल Payment करने के बाद भी रिचार्ज ना हुवा हो।
- Google pay rewards से जुड़ी समस्याएं हो।
- Upi pin change करने में दिक़्क़त आ रही हो।
- Money send और money receive करने में प्रॉब्लम आती है।
Contact Google Pay Support Throw Mobile Apps
Google pay को contact करने के लिए आप गूगल की मोबाइल एप्लीकेशन पर से online help ले सकते है।
- Open the Google Pay app.
- Open Settings.
- Tap Help and feedback.
- Tap Request a callback or chat.
Support availability (local time) | Language |
24 Hours 7 days a week | English |
24 Hours 7 days a week | Hindi |
6.00 AM to 12.00 AM, 7 days a week | Telugu |
Google pay used करते समय क्या problem आती है। और resolve करने के लिए google pay app ka customer care number कौन सा है उसकी information यहां देख सकते है।