YouTube से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब – एक ऐसा मंच जहाँ हर कोई अपने विचारों, कला और कौशल को दुनिया के साथ साझा कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहाँ सिर्फ वीडियो देखकर ही नहीं, बल्कि उन्हें बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं? “YouTube से पैसे कैसे कमाए?” इस लेख में हम जानेंगे कि यूट्यूब के माध्यम से कैसे आप अपनी पसंदीदा शैलियों में वीडियो बनाकर आय का स्रोत बना सकते हैं।

2024 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
2024 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

Youtube पर पैसे कमाने के लिए खुद का यूट्यूब चैनल बनाना पड़ता है। और खुद के बनाये हुवे वीडियो उपलोड करने पड़ते है। इस तरह वीडियो पर view मिलते है और वीडियो में आने वाली ऐंड से कमाई होती है। क्या आप ये सीखना चाहते है ?

तो इसके लिए हमें यूट्यूब के बारे में सारी इन्फॉर्मेशन जाननी होगी। क्युकी कोई भी काम करने से पहले उस work को समझना पड़ता है। क्युकी एक youtube creators के लिए यूट्यूब की basic जानकारी, वीडियो monetize पद्धति, और यूट्यूब पर चैनल बनाने के नियम सीखना अनिवार्य बन जाता है। उसके बाद यूट्यूब पर चैनल बनाने के बारे में सोच सकते है। और अत्छे वीडियो उपलोड करके यूट्यूब से ऑनलाइन कमाई कर सकते है।

अगर आपने कोई चैनल को सब्सक्राइब करके रखा है तो उसका मतलब है की वो youtubers सटीक जानकारी देने वाला video creators है। जो टेक्नोलॉजी, पैसा कमाना, ब्लॉगिंग, seo, मोटिवेशन, बिज़नेस, और इस तरह के अनगिनत टॉपिक पर वीडियो बनाकर uploud करता है। और आप उसके काम को ध्यान से सिखने की कोशिश करते है। तो कहने का मतलब यही है की कोई भी कठिन काम हो वो धैर्य, लगन, और मेहनत से किया जाये तो सफलता मिलने में देर नहीं लगती।


Youtube Kya Hai

Youtube एक वीडियो शेरिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, इसे मूल रूप से ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए बनाया गया है लेकिन कोई भी व्यक्ति यहाँ खाता बनाकर खुद के वीडियो को उपलोड भी कर सकता है।

यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम, स्टीव चेन, चाड हर्ले ने साल 14 फ़रवरी 2005 में यूट्यूब की स्थापना की थी। ये तीनो संस्थापक पहले paypal के कर्मचारी थे। इन तीनो ने मिलकर एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम वेबसाइट बनाई जो उन दिनों खूब प्रचलित हुई। इसकी स्थापना के एक साल के अंदर ही नवंबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।

इस तरह गूगल ने यूट्यूब को खरीदकर उसमे कई बदलाव किये और जल्द से जल्द दुनिया पेहले नंबर की सोशल वीडियो वेबसाइट बना डाली। आज की तारीख में यूट्यूब users की संख्या फेसबुक उपयोग कर्त्ता से भी ज्यादा है।

आपको यह जानने की जरुरत है की यूट्यूब सिर्फ बिना मतलब के वीडियो उपलोड करने के लिए नहीं बना। बल्कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हर तरह की जानकारी वीडियो के माध्यम से सीखने के लिए बनाया गया है। यूट्यूब की इसी खासियत की वजह से दुनिया भर के लोग यूट्यूब पर वीडियो देखते है।


Youtube Par Video Uploud Karke Paise Kaise Kamaye?

में जानता हु की आप यूट्यूब को लेकर काफी उत्साहित है। और यूट्यूब से कमाए करने के बारे में आगे की जानकारी जानना चाहते है। जो की हम बताने ही वाले है और साथ में यह भी mention करेंगे की यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाते है। और इसके कितने तरीके है?

इस पोस्ट में वो सभी यूट्यूब इनफार्मेशन अपडेट करेंगे जो आपको नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए और यूट्यूब चैनल monetize करने के लिए उपयोगी साबित होंगे। Youtube पर वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानने के लिए विशेष अध्ययन की जरुरत है। ताकि आप यूट्यूब चैनल बनाते समय कोई भूल न कर बैठे। विशेष जानकारी के लिए निचे youtube channel से पैसे कैसे कमाए की tips जानिए । इसे पढ़कर आप जल्द से जल्द सिख लेंगे की youtube par paise kaise kamaye. जो खास करके नए youtubers के लिए है।


1 : Youtube Par Channel Banana

यूट्यूब चैनल को वीडियो uploading के लिए बनाया गया है। अगर आप चाहे तो खुद भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर उपलोड कर सकते है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपका खुदका यूट्यूब चैनल हो। यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सिर्फ गूगल अकाउंट की जरुरत पड़ती है। Youtube account के लिए आप गूगल अकाउंट से कनेक्ट करके यूट्यूब चैनल sign up कर सकते है। या फिर अपने email id से भी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

2 : Youtube Channel Par Video Uploud Karna

एक बार चैनल बनने के बाद आपका चैनल वीडियो uploading के लिए ready हो जाता है। आप कभी भी अपने वीडियो उपलोड कर सकते है। लेकिन इसके पहले creators को यूट्यूब rules के बारे में पता होना चाहिए। क्यों की एक ही गलती क्रिएटर्स के लिए भारी पड़ सकती है। अगर गलती से भी copyright video या music उपलोड कर देंगे तो यूट्यूब आपके चैनल को पूरी तरह से बंध कर सकता है।

ऐसा ना हो और यूट्यूब चैनल की सेफ्टी बनी रहे इसके लिए हमें क्या बाते ध्यान रखनी होगी ताकि चैनल पर कभी यूट्यूब की स्ट्राइक ना आये।

> यूट्यूब copyright content allow नहीं करता इस लिए दूसरे के वीडियो और म्यूजिक अपने वीडियो बनाने में कभी भी इस्तेमाल ना करे

> अगर वीडियो में दूसरे के कंटेंट इस्तेमाल करना चाहते है तो उस चैनल से permission लेकर अपने वीडियो में डाल सकते है। और उसे क्रेडिट लिंक दे सकते है।

> आप दुसरो की इमेज को अपने वीडियो में इस्तेमाल नही कर सकते। अगर आप वीडियो बनाने में फोटो का इस्तेमाल करना चाहते है तो royalty free image का उपयोग करिये। फ्री इमेज के लिए आप pixabay.com, pexels.com, unsplash.com जैसी फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली साइट से इमेज को डाउनलोड करके use कर सकते है।

> वीडियो में लगा thumbnail वीडियो कंटेंट की माहिती से जुड़ा होना चाहिए। कई लोग भडकाव इमेज का उपयोग करके यूट्यूब views पाने की कोशिश करते है। ये सरासर गलत है ऐसा करने से यूट्यूब चैनल पर स्ट्राइक मिल सकती है। और तीन स्ट्राइक मिलने के बाद चैनल पूरी से हटा दिया जाता है।

> Youtube की पॉलिसी बहोत सख्त है। वीडियो content बनाने में P*RN, DR*G, WEAP*N, या अन्य तरह की illegal कंटेंट के बारे में वीडियो नहीं डाल सकते।


3 : Youtube Channel Monetize Kare

Youtube par paise kaise kamaye : यूट्यूब के नियम और शर्तों में पिछले एक साल में काफी बदलाव आ चुके है। यूट्यूब के नए नियम अनुशार अब youtube channel monetize करने के लिए कम से कम 1000 subscribers और एक साल के अंदर 4000 घंटे का watch time होना जरुरी है।

अब पहले की तरह चैनल बनाकर वीडियो उपलोड करके तुरंत मोनेटाइज नहीं कर सकते है। अगर जल्द से जल्द वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो अपने चैनल पर regular वीडियो उपलोड करने होंगे। अत्छे कंटेंट के माध्यम से यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे। और अच्छा watch time पाने के लिए वीडियो में सही जानकारी देनी होगी। तभी लोग trust दिखाएँगे और चैनल subscribe करने के लिए प्रोत्शाहित होंगे। तब जाके यूट्यूब चैनल monetize प्रक्रिया के लिए eligible होगा।

अगर चैनल एक साल के अंदर 1000 और 4k watch time सफलता पूर्वक करता है। इसके बाद ही youtube video monetize के लिए अप्लाई कर सकते है।

Youtube channel monetize adsense account के जरिये होता है। इसलिए google adsense account को यूट्यूब चैनल से कनेक्ट करना पड़ता है। इसके बाद में यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अप्लाई कर सकते है। आगे की प्रक्रिया में यूट्यूब की टीम चैनल को review करती है और देखती है की चैनल पर जितने वीडियो डाले गए है वो सभी यूट्यूब पॉलिसी के मुताबिक है या नहीं। सबकुछ ठीक होने पर चैनल को approve करते है। इसके बाद हर वीडियो पर ऐडसेंस के ऐड दिखना शुरू होता है।

तो इस तरह वीडियो उपलोड करके पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है। अगर ghar baithe job करना है तो यूट्यूब एक बेहतर प्लेटफार्म है जल्दी से पैसे कमाने के लिए।

4 : Youtube पर पैसे कमाने के तरीके कितने है।

Mostly 3 तरीको से यूट्यूब पर कमाई होती है। इनमे google adsense, Sponsorship, और affiliate marketing. ये तीनो ऑनलाइन कमाई के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है। आप यहां जानेंगे की किस तरह से आप इन तीनो प्लेटफॉर्म को यूट्यूब से कमाने के लिए उपयोग में ले सकते है।

Google Adsense :

Youtube Channel को adsense की मदद से monetize कर सकते है। इस तरह वीडियो पर adsense के contextual ad दिखाई देंगे। जब कोई विज़िटर उस वीडियो को click करके देखता है तब वो ऐड automatic play होता है। और इस तरह यूट्यूब से पैसे मिलते है। ये यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

> Quora से पैसे कैसे कमाए?

> फ्री एंटीवायरस डाउनलोड कैसे करे?

> गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें?


Affiliate Marketing :

किसी कंपनी या वेबसाइट की प्रोडक्ट sell करवाने पर उस company की तरफ से हमें commission मिलती है। तो इसे केहते है affiliate मार्केटिंग।अगर कोई product का यूट्यूब पर review वीडियो बनाकर डालते है। और आप के affiliate लिंक के जरिये कोई प्रोडक्ट purchase होती है। तो इसका सीधा कमिशन आपको मिलता है। इसके लिए आप कोई भी affiliate site join कर सकते है और कोई भी product की लिंक अपने वीडियो के description में डाल सकते है। आज कई youtubers affiliate कमाई कर रहे है। affiliate मार्केटिंग से होने वाली कमाई लाखो में हो सकती है।

Sponsored Video :

Sponsored ad वो होते है जो यूट्यूब वीडियो पर प्रचार करने वाली कंपनिया देती है। कंपनिया अपने बिज़नेस को बड़ा करने उसके फैलावे के लिए ऐसे यूट्यूब चैनल को ढूंढती है जिसके subscriber ज्यादा है और अत्छे views आते है। और popularity में सबसे आगे है। ऐसे चैनल वाले अपने वीडियो में उस कंपनी के बारे में छोटा सा review वीडियो बनाते है और viewers को joining के लिए बोलते है। इससे कपंनी का बिज़नेस बढ़ता है। और channel को उस review के बदले में पैसे मिलते है।


YouTube Channel बनाने के लिए बेस्ट टॉपिक कैसे सेलेक्ट करे?

ये depend करता है creator की skill के ऊपर। की वो किस चीज के बारे में ज्यादा knowledge रखता है और creator का interest किस्मे है। जिस तरह नया बिज़नेस चालू करने से पेहले बिज़नेस setup के लिए रणनीति बनाते है। वैसे ही यूट्यूब आपके लिए बिज़नेस है और इस पर वीडियो के माध्यम से कमाने वाले है। इस लिए वीडियो के टॉपिक को first priority देनी पड़ेगी।

आप जानते ही होंगे की आज यूट्यूब पर हर तरह वीडियो देखने को मिल रहे है। चाहे वो tech, blogging, seo, funny, electric, construction, या business tips हो, हर टॉपिक में कोई चैनल पेहले से मौजूद है। और यूट्यूब competition भी काफी ज्यादा है। ऐसे में topic की choice करना मुश्किल बन जाता है। लेकिन अत्छे creators के लिए चैनल ranking करवाना कोई बड़ी बात नहीं है। शुरुआत में कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। अगर कंटेंट अत्छे होंगे तो धीरे धीरे चैनल पर traffic मिलने की शुरुआत हो सकती।

जहा तक सब्सक्राइबर बढ़ाने की बात है तो इसके लिए content quality पर ज्यादा focus करने की जरुरत पड़ती है। अगर विज़िटर के ऊपर आपके content का प्रभाव अच्छा रहता है और unique topic पर वीडियो देखने को मिल रही हो। तो यकीनन viewers आपके चैनल को subscribe करेगा ही करेगा।

अब कुछ ऐसे वीडियो टॉपिक के बारे में बात करेंगे जो नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए मददगार हो सकते है।

Technology Channel :

टेक्नोलॉजी क्या है, आखिर यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा चैनल tech के बारे में क्यों है? Because technology ऐसा टॉपिक है जिसमे आप कई तरह के product को cover करके वीडियो डाल सकते है। मोबाइल, कंप्यूटर, gadgets reviews, science, automobile technology, manufacture technology, और ऐसे ही अनगिनत विषय हे जिसकी history और future के बारे में लोगो को वीडियो के माध्यम बता सकते। अगर आप newbie है तो टेक्निकल चैनल के जरिये अपने यूट्यूब carrier की starting कर सकते है। यूट्यूब पर पैसे कमाने के तरीके में टेक्नोलॉजी चैनल आपकी काफी हेल्प कर सकता है।

Blogging And Web Seo :

यूट्यूब के आने से अब कई लोगो को blogging work के बारे जानकारी मिली है। और blogging से होने वाली unlimited कमाए से impress होकर कइ लोग अपनी जॉब छोड़ चुके है और blogging में अपना carrier start कर चुके है। अगर एक साल तक blogging सीखी जाये तो यकीनन इतने समय में वेबसाइट और seo के बारे में काफी कुछ जानकारिया हासिल कर सकते है। इसके बाद blogging, seo, YouTube और online earn से related वीडियो खुदके चैनल के द्वारा प्रसारित कर सकते है। खुदके वीडियो से कमाने के लिए blogging टॉपिक पर वीडियो बनाना काफी benefits भरा होगा।

Vlog Channel :

आप ज्यादातर समय घूमने फिरने में बिताते है। तो travelling vlog के साथ पैसे कमाना शुरू कर सकते है। अगर आप blogging, technology या अन्य किसी विषय के बारे में बहुत ही कम जानकारी रखते है। तो ट्रेवलिंग व्लॉग आपके लिए कमाए का जरिया बन सकता है।

Vlog means वो होता है जिसमे आप किसी भी जगह या place के बारे में या किसी शहर के रहष्य के बारे में वीडियो शूट करके अपने viewers तक पंहुचा सकते है। एक बात और है अगर जल्द से जल्द यूट्यूब पर कामयाब बनना है तो travelling vlog आपके चैनल पर subscriber बढ़ाने में हेल्प कर सकते है। क्यों की आज की जनता को entertainment place, forest, या fun करने के लिए मशहूर जगह देखना पसंद करते है।


यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

अगर आप यूट्यूब पर है और जल्द से जल्द कामयाबी पाना चाहते है। तो हम बताएँगे की आप यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकते है।

> वीडियो कंटेंट बनाते समय representation पर ज्यादा ध्यान दे इस तरह आप viewers को ज्यादा आकर्षित कर सकते है।

> वीडियो editing के लिए अच्छा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करे इससे हम वीडियो में कई सारे changes कर सकते है।

> ऐसे कंटेंट बनाये जिसमे लोगो का इंट्रेस्ट ज्यादा हो। कंटेंट की पूरी जानकारी एक ही वीडियो पर न दे बल्कि उसका दूसरा भाग बनाये। वीडियो की आखिर में आप जनता को बता सकते है की दूसरे भाग की जानकारी के लिए सब्सक्राइब करे ताकि दूसरा भाग आने पर वीडियो की notification मिल सके।

> दूसरे चैनल वालो के साथ collaborate करे और एक दूसरे के चैनल पर वीडियो डाले। इस trick से जल्द से जल्द YouTube subscriber बढ़ेंगे।

> सोशल मीडिया का उपयोग करे, फेसबुक, twitter, और व्हाट्सप्प के जरिये वीडियो को फैलाये।

> खुदके ब्लॉग और वेबसाइट पर यूट्यूब subscribe बटन लगाए। इस तरह ब्लॉग viewers को यूट्यूब पर convert कर सकते है।

> कंटेंट को साफसुथरा और लंबा बनाये ताकि viewers अत्छे से समझ सके इस तरह ज्यादा watch time मिलेगा। और यूट्यूब की नजर में वीडियो अच्छा दिखेगा। ऐसा भी हो सकता है की वीडियो trending में चली जाये।

> YouTube giveaway, कभी कबार giveaway के माध्यम से viewers को गिफ्ट भेजे।

> YouTube spamming, कई लोग वीडियो के लिए गलत thumbnail का उपयोग करते है इससे विज़िटर को परेशानी होती है। इसलिए जो बात वीडियो में बताये गयी है उसके हिसाब से thumbnail ready करे।

> जो बात वीडियो में बताये है उसके बारे में description लिखे। अगर कोई viewers कोई वीडियो सर्च करता है तो आपकी वीडियो सबसे पहले आने की संभावना बढ़ जाती है।

यूट्यूब वीडियो में ज्यादा CPC Generate कैसे करे ताकि यूट्यूब की कमाए ज्यादा हो।

आम तोर पर यूट्यूब वीडियो पर 0.01 से 0.03 तक की normal cpc देखने को मिलती है। ये ब्लॉग के मुकाबले तो बहोत कम है। फिर भी हम आपको यूट्यूब की cpc बढ़ाने के 2-3 तरीके यहां पर बताने वाले है।

> इंडिया के मुकाबले इंग्लिश देशो में cpc सबसे better होती है। अगर आप इंग्लिश जानते है तो अभी से इंग्लिश में कंटेंट बनाना स्टार्ट कर दीजिये ताकि दूसरे देश के viewers भीआपके वीडियो देखे।

> अगर आप हिंदी में ही वीडियो बनाते है तो ऐसे टॉपिक को चुने जिसपर काफी कम लोग काम कर रहे है। इस तरह cpc में थोड़ा फर्क तो दिखाई ही देगा।

> Adsense अकाउंट में low cpc वाले ad link को block करके भी hi cpc वाले ad को दिखा सकते है।

संक्षेप्त में :

I hope इस यूट्यूब चैनल टिप्स के माध्यम से इतना तो जान ही चुके होंगे की यूट्यूब की हिस्ट्री क्या है, यूट्यूब का उपयोग पैसे कमाने के लिए किस तरह से कर सकते है। और youtube par paise kaise kamaye जाते है।

उम्मीद है आपको सारे सवालो के जवाब मिल चुके होंगे। यहां कोई ऐसा टॉपिक छूट गया है जिनकी जानकारी आपको नहीं है और आप पता करना चाहते है तो pls हमें कमेंट बॉक्स में बताये।

आगे की पोस्ट हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये उसके बारे में पोस्ट लिखने वाले है। आप चाहे तो ईमेल में माध्यम से ब्लॉग को subscribe भी कर सकते है। ताकि हर नया पोस्ट जल्द से जल्द आपको मिले।

yo

Leave a Comment